Turkey Hotel Fire: तुर्की के स्की रिसॉर्ट के होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 32 घायल

Turkey Hotel Fire News: मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट स्थित होटल में आग लगने से दस लोगों की मौत हो गई और…

Turkey Hotel Fire News: मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट स्थित होटल में आग लगने से दस लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए. सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी. अनादोलु एजेंसी के अनुसार, कल देर रात बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट होटल के रेस्तरां में आग लग गई.(Turkey Hotel Fire News in hindi) 

गवर्नर अब्दुलअजीज आयदिन ने अनादोलु को बताया, “घबराहट में इमारत से कूदने के बाद दो पीड़ितों की मौत हो गई” आयदिन ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल में करीब 234 मेहमान ठहरे हुए थे. आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है.

फायर ब्रिगेड के लोग अभी भी आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए काम कर रहे हैं. इस दुर्घटना ने होटल के सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं, और प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *