Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून की भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश के कई बांध ओवरफ्लो होने लगे हैं, जिसके चलते ललितपुर, झांसी और अन्य क्षेत्रों में बांधों के गेट खोले गए हैं.
झारखंड में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 1 व्यक्ति झुलस गया, जबकि बिहार के रोहतास में बिजली गिरने से 1 महिला की मौत हुई. झारखंड में आज बारिश का यलो अलर्ट है.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते रीवा, सतना और छतरपुर समेत 5 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। खजुराहो में 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश हुई। छतरपुर के नौगांव में 3.4 इंच पानी बरसा। चित्रकूट में लोगों को नाव से रेस्क्यू किया गया। यहां बाणसागर डैम के 7 गेट खोले गए. बरगी डैम के 5 गेट खोले गए हैं.
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 21 राज्यों में यलो अलर्ट है. एमपी और यूपी में बिजली गिरने का खतरा है, वहीं उत्तराखंड में बिजली गिरने के अलावा अचानक बाढ़ और लैंडस्लाइड का भी अलर्ट है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live