UP News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी दूसरी मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सामने खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड बॉक्स पटरी से उतर गए.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रैक पर लाल सिग्नल था.ऐसे में एक मालगाड़ी लाल सिग्नल पर खड़ी थी. तभी अचानक पीछे से तेज गति से आई एक मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी.
(2 goods trains collided at red signal both loco pilots are serious news in hindi)
इस दुर्घटना में दोनों ट्रेनों के लोको-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. ट्रैक साफ़ किया जा रहा है. यह दुर्घटना कानपुर और फतेहपुर के बीच खागा के पम्भीपुर के पास हुई.
दुर्घटना के कारण माल ढुलाई गलियारे पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई मालगाड़ियां रोक दी गई हैं। कुछ लोगों के रास्ते बदल दिये गए वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.
यह घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे डीएफसी यानी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर घटी. इस ट्रैक पर केवल मालगाड़ियां ही चलती हैं. ऐसे में इस घटना का यात्री ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा. रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live