Operation Sindhu: ईरान और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध के बीच ‘ऑपरेशन सिंधु’ को तेज कर दिया गया है. ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 604 भारतीय नागरिकों को जॉर्डन और मिस्र के रास्ते इजराइल से सुरक्षित निकाला गया है. 160 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था 24 जून को नई दिल्ली पहुंचेगा। इजराइल में भारतीय दूतावास ने सोमवार को यह जानकारी दी
हालांकि इजराइल से जॉर्डन, फिर अम्मान से रवाना हुई फ्लाइट को कुवैत डायवर्ट कर दिया गया, क्योंकि सोमवार रात अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किए गए ईरानी हमलों के कारण एयर स्पेस बंद हो गया था.
इससे पहले ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार ने सोमवार को ईरान के मशहद से 290 भारतीय और एक श्रीलंकाई नागरिक को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया. इस तरह अब तक बचाए गए भारतीयों की कुल संख्या 2003 हो गई है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर कहा कि 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई को मशहद से निकाला गया और वे सभी सोमवार शाम 7.15 बजे विशेष उड़ान से नई दिल्ली पहुंचे.
भारत के निकासी मिशन ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत इजराइल से जॉर्डन की राजधानी लाए गए कुल 161 भारतीय भी अम्मान से एक विशेष उड़ान से नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नागरिकों के मध्य रात्रि तक राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live