Chandigarh News: चंडीगढ़ मणिमाजरा से एक 21 वर्षीया लड़की के लापता होने की खबर सामने आई है. सिमरन नामक युवती बिना किसी को बताए घर से निकल गई. वह अब तक वापस नहीं लौटी है. लापता युवती के माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी (सिमरन उम्र- 21 वर्ष) बिना किसी को बताए घर से चली गई है. उन्होंने उसे हर जगह तलाश किया, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. माता पिता ने बताया कि लड़की किशनगढ़ अपने दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ने गई थी और उसके बाद अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. लड़की की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. साथ ही सर्विलांस की मदद से भी उसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लापता को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. गुमशुदगी लड़की की तस्वीर ऊपर संलग्न है.
नाम- सिमरन
रंग- गोरा
कद- 5 फुट
उम्र- 21 साल
पहनावा- काली चेक शर्ट, जीन्स पेंट
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live