Army airstrike in Myanmar: म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक बौद्ध मठ पर हवाई हमले में 23 लोग मारे गए. यह हमला लिन ता लू गांव के एक मठ में हुआ, जहां आसपास के गांवों से 150 से अधिक लोग शरण लेने आए थे.(23 people killed in attack on Buddhist monastery in myanmar)
हमले में 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है. मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक जेट लड़ाकू विमान ने रात करीब 1 बजे गांव के मठ पर बम गिराए. हालांकि, इस हमले को किसने अंजाम दिया, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. सेना ने अभी तक इस घटना के बारे में कुछ नहीं कहा है.
चुनाव से पहले ‘शक्ति प्रदर्शन’?
यह हमला उस वक्त हुआ है जब म्यांमार की सेना ने हाल ही में सागाइंग में बड़े स्तर पर सैन्य अभियान शुरू किया है. टैंक और लड़ाकू विमान मैदान में उतारे जा चुके हैं ताकि स्थानीय विद्रोही समूहों से क्षेत्र को दोबारा कब्जे में लिया जा सके. विपक्षी नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट के प्रवक्ता ने कहा, ‘जुंटा यह सब इसलिए कर रही है ताकि आने वाले चुनावों से पहले अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सके. उन्हें उम्मीद है कि ऐसा करके वे सत्ता में बने रहेंगे.’
म्यांमार के स्वतंत्र डेमोक्रेटिक वॉयस ऑफ बर्मा ऑनलाइन मीडिया के अनुसार, मरने वालों की संख्या 30 तक हो सकती है। म्यांमार 2021 से गृहयुद्ध का सामना कर रहा है, जो फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद शुरू हुआ था। सेना ने आंग सान सू की के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार को हटा दिया था। इसके बाद देश में अशांति फैल गई। (एजेंसी)
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live