Pakistan News : पाकिस्तान में 3 हिंदुओं का अपहरण; पुलिस को धमकी देते हुए रखी ये डिमांड, वीडियो वायरल

3 Hindus kidnapped in Pakistan news: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लाहौर में तीन हिंदू युवकों…

3 Hindus kidnapped in Pakistan news: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लाहौर में तीन हिंदू युवकों का अपहरण कर लिया गया है. अपहरण करने वाले अपराधियों ने पुलिस से अपने साथियों को रिहा करने की मांग की है. उन्होंने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे तीनों अपहृत हिंदुओं को मार देंगे.(3 Hindus kidnapped in Pakistan news) 

पंजाब पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बुधवार को रहीम यार खान जिले के भोंग इलाके में हुई. यह इलाका पंजाब की राजधानी लाहौर से 400 किलोमीटर दूर है. तीन हिंदू युवक शमन, शमीर और साजन  बेसिक हेल्थ यूनिट (BHU)के पास मौजूद थे. तभी पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया.

अपहरणकर्ताओं के नेता आशिक कोराई ने घटना के बाद एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने अहमदपुर लामा थाने के प्रभारी राणा रमजान को अपने परिवार के 10 सदस्यों को रिहा करने की चेतावनी दी है.

यदी, पुलिस ने ऐसा नहीं किया तो उसने पुलिस पर हमला करने और हिंदू युवक को जान से मारने की धमकी दी. लुटेरों द्वारा जारी वीडियो में तीनों युवक जंजीरों से बंधे नजर आ रहे हैं. तीनों युवक अपनी रिहाई के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, हालांकि डकैतों के दबदबे और खुलेआम हिंसा के कारण इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *