Manipur Violence Update: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों पुलिस और सेना की मदद से हिंसा की आग को शांत कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर आगजनी और खून-खराबा शुरू हो गया है. मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की आग भड़क गई है. मणिपुर में सुरक्षा बलों और मातेई समुदाय के बीच पिछले 24 घंटों से झड़प जारी है. इस बीच तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा उपद्रवियों ने कई घरों में आग भी लगा दी.
बिष्णुपुर पुलिस ने बताया कि मातेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. इसके अलावा कुकी समुदाय के घरों में आग लगा दी गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ लोग बफर जोन पार कर मतेई इलाकों में आ गये और मतेई इलाकों में गोलीबारी की. केंद्रीय बलों ने बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके से दो किलोमीटर आगे बफर जोन बनाया है.
हमलावर बफर जोन को पार करने की कोशिश कर रहे थे. जब सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका तो उनके बीच झड़प हो गई. इस बीच फायरिंग भी की गयी. सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. बीते दिन भी बिष्णुपुर में हमला हुआ था और बदमाशों ने इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के बटालियन मुख्यालय में घुसकर हथियार चुरा लिए थे. असॉल्ट राइफलों के साथ-साथ, कई पुलिस हथियार और लगभग 19,000 राउंड गोला-बारूद चोरी हो गए.
उपद्रवियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने कई राउंड फायरिंग भी की. हालांकि, उपद्रवियों के हमले में कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. घटना के बाद इंफाल के कई इलाकों से कर्फ्यू में दी गई ढील वापस ले ली गई है.