Jalandhar Accident News: सोमवार सुबह जालंधर से दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक तेज रफ्तार कार ने तीन साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार शोक में है. जब यह त्रासदी घटी, तब परिवार बच्चे का सिर मुंडवाने ही वाला था. मृतक बच्चे की पहचान त्रिपुर के रूप में हुई है.
दुर्घटना के बाद एक्सयूवी चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना में एक कुत्ते की भी मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना आज यानी सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई. घटना के समय बच्चे का परिवार भी उसके साथ था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा किशनपुरा से दोमोरिया पुल की तरफ आने वाली सड़क पर हुआ. मृतक बच्चे के चाचा हरीश ने बताया कि आज हम बच्चे को मुंडन कराने ले जा रहे थे. तभी रास्ते में एक दुर्घटना घटी। एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे को कुचल दिया.
परिजन बोले- हमारा बच्चा तो चला गया लेकिन पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे. परिजनों ने बताया कि वे भी चालक के पीछे भागे, लेकिन कुछ नहीं पकड़ सके. घायल बच्चे को पहले मेट्रो अस्पताल और फिर कपूर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही मौके से फरार हुए एक्सयूवी चालक के वाहन नंबर की भी पहचान कर ली गई है. पुलिस ने वाहन के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. बच्चे की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live