घर लौट रहे युवक पर एक के बाद एक चली 35 राउंड गोलियां, मौके पर हुई मौत

झज्जर, 21 अगस्त (सुमित कुमार)। बहादुरगढ़ से सटे बादली हलके के लोहट गांव के नजदीक कुछ बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी…

झज्जर, 21 अगस्त (सुमित कुमार)। बहादुरगढ़ से सटे बादली हलके के लोहट गांव के नजदीक कुछ बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। मृतक युवक की पहचान लोहट गांव निवासी रोहित के रूप में हुई है।


इसे भी पढ़े : टिकरी बॉर्डर के धरने में शामिल एक और किसान की मौत ! किसानों ने की मुआवजा देने की मांग !

रोहित झज्जर में एक वर्कशॉप पर गाड़ियों की डेंटिंग पेंटिंग का काम करता था। रोजाना की तरह शुक्रवार की रात को भी वो काम खत्म कर घर वापिस लौट रहा था। उसी दौरान गांव के समीप ही कार में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसा दी। 30 से 35 राउंड चली गोलियों में से करीब 17 गोलियां रोहित को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर भी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिले की नाकाबंदी की, लेकिन शुरूआती जांच में आरोपियों को कुछ पता नहीं चल पाया था।


इसे भी पढ़े : 
बदमाशों का आतंक ! पूर्व सरपंच पर ताबड़तोड़ गोलियां दागकर की हत्या !

मौके पर पहुंचे डीएसपी राहुल देव का कहना है कि हो सकता है किसी पुरानी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया हो, क्योंकि लूटपाट के इरादे से इस वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है।

वही, रोहित के भाई देवेंद्र ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। फिलहाल घटना के पीछे की वजह क्या है इसका पता तो नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। अब जांच के बाद क्या कुछ निकल कर सामने आता है। यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *