Uttar Pradesh Weather Update: बिहार में आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और बारिश से जुड़ी घटनाएं बढ़ती जा रहे है. प्रदेश में सोमवार को बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक लड़की की मौत हो गई, जबकि फतेहपुर में एक किसान की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार के पटना और हाजीपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई.
मौसम विभाग ने आज भी देश के 21 राज्यों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी लू का अलर्ट है. राजस्थान में लगातार दूसरे दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी.
इधर दिल्ली में रविवार को तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई, लेकिन तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच, पंजाब में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live