Covid 19 Cases: कोरोना की रफ्तार तेज; 24 घंटे में 7 मौतें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Covid Return in India: देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में 511 नए मामले दर्ज किए गए हैं.…

Covid Return in India: देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में 511 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं संक्रमण की वजह से 255 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक मौत राजधानी दिल्ली (Delhi Corona Death) में भी हुई है.

दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में एक दिन में 56 नए मामले सामने आए हैं. अगर एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 200 के पार पहुंच गई है. देश में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 15 हो गई है, जिसमें सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं.

केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 727 तक पहुंच गई है. पिछले एक हफ्ते में यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन जेएन वेरिएंट एलएफ 7 के मामले आ रहे हैं.

जनवरी 2025 से अब तक 1170 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए, राजस्थान में 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए। हालाँकि, अधिकांश रोगियों में लक्षण हल्के ही पाए गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी
देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक सलाह जारी की है. इसमें राज्यों से निवारक उपाय करने, बड़े समारोहों को रोकने और फेस मास्क के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बनाए रखना जरूरी है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *