Jammu-Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक कार के सड़क से फिसलकर पुंछ नदी में गिर जाने से सात लोग घायल हो गए तथा अन्य के लापता होने की आशंका है. यह घटना गुरूवार रात को घटी. फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए एसएसपी पुंछ और एसडीआरएफ टीमों के नेतृत्व में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. शेष पीड़ितों की तलाश जारी है.(7 people injured as car falls into Poonch river, rescue operations underway news in hindi)
पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शफकत हुसैन ने बताया कि हमें गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली. हमारी पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया. कार नदी में थी, जिसमें से हमने सात लोगों को बचाया. अब यह पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है कि कार में अन्य यात्री भी थे या नहीं.
उपायुक्त विकास कुमार कुंडल ने बताया कि सात घायलों को अस्पताल लाया गया है. उन्होंने बताया कि शाम को एक कार नदी में गिर गई. पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमों ने वाहन को बाहर निकाला. सात लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. इसमें 11-12 यात्री बैठ सकते हैं. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. तीन घायलों को राजौरी रेफर कर दिया गया है. सड़क को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
इस बीच, गुरुवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के गुरेज घाटी के खंडियाल गांव में हिमस्खलन हुआ. इससे क्षेत्र के कई घर प्रभावित हुए. अधिकारियों के अनुसार, हिमस्खलन से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी के घायल होने या मृत्यु की तत्काल कोई सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व अधिकारियों की टीमें भेजी गई हैं तथा निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि क्षेत्र में बर्फबारी जारी है
घाटी में बर्फबारी के अलावा जम्मू-कश्मीर के अन्य इलाकों में भी लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. उधमपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और भारतीय मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति 28 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live