Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार कई सख्त कदम उठा रही है. इसी बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 24 अप्रैल से छह दिनों के भीतर 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा बिंदु के माध्यम से भारत छोड़ चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के दौरान अटारी-वाघा सीमा के जरिए कुल 1,376 भारतीय पाकिस्तान से लौटे हैं.
24 अप्रैल को सरकार ने घोषणा की थी कि पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ देना चाहिए तथा मेडिकल वीजा रखने वालों को 29 अप्रैल तक ऐसा करने को कहा गया था. राजनयिक, आधिकारिक और दीर्घकालिक वीजा धारकों को ‘भारत छोड़ो’ नोटिस से छूट दी गई थी. 12 श्रेणियों के अल्पकालिक वीज़ा रखने वाले पाकिस्तानियों के लिए समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के ठहरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
सरकार ने भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सख्त सलाह दी है. पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है. अधिकारी ने कहा, “कई लोग दुबई या अन्य मार्गों से उड़ान भरकर चले गए हैं, क्योंकि पाकिस्तान के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है.” “हमें उम्मीद है कि और अधिक पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़ देंगे, क्योंकि राज्य पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियां देश के विभिन्न भागों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर रही हैं.”
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के सहयोग से सभी राज्यों में बड़ा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. स्थिति पर करीबी नजर रख रहे एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यदि वे 29 अप्रैल के बाद भी भारत में रुके तो उनका प्रवास अवैध माना जाएगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live