Agra-Lucknow Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक और बड़ा हादसा हुआ है. आगरा जा रही एक डबल डेकर बस अचानक पलट गई. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. 19 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसा कन्नौज के पास औरिया बॉर्डर पर हुआ. घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. (Agra-Lucknow Expressway Accident)
आपको बता दें कि डबल डेकर बस लखनऊ से आगरा आ रही थी. कनौज के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई. इसी दौरान बस अचानक पलट गई और उसमें सवार 8 यात्रियों की मौत हो गई. 19 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. सभी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां बस की टक्कर हुई, वहां एक टैंकर भी मौजूद था.जोरदार टक्कर के कारण टैंकर में आग लग गई. इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. हादसे के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस भी खड़ी हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live