ED Raid News: आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal Arrest) की गिरफ्तारी के बाद आज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और नेता के घर पर छापेमारी की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दीपक सिंगला (Deepak Singla) दूसरे आप नेता हैं जिनके घर पर ईडी ने छापा मारा है.
दीपक सिंगला आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से विश्वास नगर से चुनाव लड़ा था. इसके अलावा वह गोवा के आप प्रभारी और एमसीडी के सह-प्रभारी भी हैं. इससे पहले ईडी ने 23 मार्च को मटियाला से आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर भी छापेमारी की थी. दीपक सिंगला के गोवा से संबंध होने के कारण माना जा रहा है कि यह छापेमारी कथित शराब घोटाले के सिलसिले में हो सकती है.