नरेंद्र मोदी नहीं होंगे अगले प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

CM Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) के हनुमान मंदिर में माथा टेकने…

CM Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) के हनुमान मंदिर में माथा टेकने के बाद आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेल में रहते हुए भी अरविंद केजरीवाल को देश की जनता की चिंता थी. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ 2 साल के काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी अपने भाषण में बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा की बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के जेल से बाहर आने से बीजेपी का बुरा हाल है. तीसरे दौर में मोदी को पता चल गया कि इस बार 400 पार नहीं है लेकिन बेड़ा भी पार नहीं हो रहा है.

इस मौके पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी के बीच वापस आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.  हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं पूरी ताकत से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी एक विचार है. यह और अधिक बढ़ रहा है.

नरेंद्र मोदी नहीं होंगे अगले प्रधानमंत्री- केजरीवाल
बीजेपी विपक्षी नेताओं को जेल भेजने के मिशन पर है. इस मौके पर उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी का प्रधानमंत्री कौन होगा. इस बीच उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नियम बना दिए हैं और 75 साल के नेता को रिटायर कर दिया जाएगा. इसीलिए मोदी साहब 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. उनकी उम्र 75 साल होगी. उन्होंने कहा कि श्री मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *