Loksabha Elections 2024: चुनाव के दौरान विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक पंजाब पहुंच रहे हैं. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) आज दूसरे दिन पंजाब दौरे पर हैं, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी कल यानी शनिवार से प्रचार में उतरेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) राज्य में करीब 5 रैलियां करेंगे. शुरुआत अमृतसर से होगी. (Loksabha Elections 2024)
मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 25 मई को अमृतसर से अपनी रैलियों की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा 29 मई को पटियाला और लुधियाना लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां करने की तैयारी है, जबकि प्रियंका गांधी की रैलियां 26 मई से शुरू होंगी. इस बीच वह फतेहगढ़ साहिब और जालंधर में रैलियां करेंगे. कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित रैलियों को सफल बनाने के लिए पार्टी आलाकमान पूरी तरह से तैयार है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल 18 मई की रात पंजाब आये थे.
इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा भी अभी तय नहीं हुआ है. इसके अलावा सचिन पायलट और अन्य स्टार प्रचारक भी राज्य में सक्रिय हैं. आज वह बलाचौर और रूपनगर विधानसभा क्षेत्रों में विजय इंदर सिंगला के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक बठिंडा में किसी बड़े नेता की रैली तय नहीं की है. इस बीच उन्होंने सभी मंडलों के प्रत्याशियों से मुलाकात की और उनका फीडबैक लिया. इसके बाद रैलियों को लेकर रणनीति बनाई गई. इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने 23 मई को पटियाला का दौरा किया। साथ ही दौरे को लेकर रणनीति भी बनाई. इसके साथ ही आप सुप्रीमो भी 25 के बाद पंजाब में सक्रिय हो जाएंगे.