Sansad Bhawan News: संसद भवन परिसर में फर्जी आधार कार्ड बनवाकर घुसने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए उच्च सुरक्षा वाले संसद परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को पकड़ा है.
दरअसल 4 जून को, संसद भवन फ्लैप गेट पर पास चेकिंग के दौरान, सीआईएसएफ कर्मियों ने 03 मजदूरों कासिम, मोनिस और शोएब को पकड़ा, जो जाली आधार दिखाकर पीएचसी में एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे. अब उन पर जालसाजी और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
सीआईएसएफ ने तीनों लोगों को पकड़ा
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को संसद भवन के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा और पहचान पत्र जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। ये तीनों अपना आधार कार्ड दिखाकर संसद भवन परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
सीआईएसएफ (CISF) कर्मियों को उसके कार्ड पर संदेह हुआ और आगे की जांच करने पर वे फर्जी पाए गए. हाल ही में सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस की टुकड़ी की जगह सीआईएसएफ को संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों को संसद भवन परिसर के अंदर एमपी लाउंज के निर्माण के लिए ‘डीवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड’ द्वारा नियोजित किया गया था.
आपको बता दें कि पिछले साल 13 दिसंबर को दो युवक दर्शक दीर्घा से डेस्क पर कूद गए थे और रंगीन धुआं भी छोड़ा था. इस बीच पूरा हॉल धुएं से भर गया था. जिसके बाद से संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई. हालांकि इन लोगों को वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया और इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि उनका मकसद मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करना था. इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.