Accident News: महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर खौफनाक हादसे का वीडीयो सामने आया है. पिंपरी चिंचवड़ के भोसारी इलाके में ओवर स्पीड कार ने एक महिला को टक्कर मार दी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिंपरी चिंचवड़ इलाके में एक कार की चपेट में आने से 40 साल की महिला घायल हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक तेज रफ्तार कार महिला को टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है.
अधिकारी ने बताया कि 24 साल के कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम आरटीओ के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं कि ड्राइवर नशे में था या नहीं, वहीं अधिकारी ने कहा कि महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत स्थिर है.
बता दें कि इससे पहले पुणे में पोर्श कांड में 17 के नाबालिग ने अपनी लग्जरी कार से दो आईटी इंजीनियरों को रौंद दिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इस मामले में नाबालिग की रिमांड अवधि बढ़ाई थी.
यह वारदात 19 मई की सुबह बिल्डर विशाल अग्रवाल के बेटे नाबालिग द्वारा चलाई जा रही पोर्श कार ने कल्याणी नगर में एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमें मध्य प्रदेश के रहने वाले आईटी इंजीनियर अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी. जांच में सामने आया था कि नाबालिक लड़का शराब पीकर कार चला रहा था.