Instagram reels पर कमेंट के कारण झड़प! तेजधार हथियारों से हमला, सिर पर लगे 23 टांके

Ludhiana News: लुधियाना घाटी  में घर के बाहर बैठे युवक पर 20 बदमाशों ने हमला कर दिया. तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. लुधियाना…

Ludhiana News: लुधियाना घाटी  में घर के बाहर बैठे युवक पर 20 बदमाशों ने हमला कर दिया. तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. लुधियाना में देर रात घाटी चौक मोहल्ला भगवान वाल्मिकी नगर में 20 से ज्यादा अज्ञात युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया. 

जानकारी मिली कि बदमाश एक युवक को पीटना चाहते थे लेकिन गलती से दूसरे युवक को पीटकर भाग गये. इलाके के कुछ युवा एक-दूसरे के इंस्टाग्राम रील्स पर कमेंट करते थे. इसी खुन्नस के चलते रात करीब साढ़े दस बजे घाटी चौक के पास हंगामा हो गया.

पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था. इलाके के कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया. वह हमलावरों को जानता तक नहीं. हमलावरों के पास धारदार हथियार और पिस्तौलें थीं. पीड़ित ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है. अब उसे घर से बाहर निकलने पर भी डर लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *