Crime news : लुधियाना में शादी के दिन दुल्हन से रेप की घटना सामने आई है. लड़की एक घर में साफ-सफाई का काम करती थी. घर में उसे अकेला देखकर उसके मालिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले जाया गया, जहां उसने दोबारा घटना को अंजाम दिया. लड़की के मुताबिक उसे एक युवक के साथ जम्मू भेज दिया गया, जहां उससे करीब डेढ़ साल तक गंदा काम कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर है.
पीड़िता ने जमालपुर थाने की पुलिस को बताया कि वह नवदीप कौर नामक महिला के घर साफ-सफाई का काम करती थी. मालकिन ने उसकी शादी चांद नाम के युवक से कर दी. मालकिन नवदीप कौर के पति चिंटू ने उसकी शादी के दिन उसके साथ बलात्कार किया.
पीड़िता ने बताया कि उसे चंडीगढ़ रोड स्थित होटल में ले जाया गया. वहां पीड़िता से बार-बार गलत काम करने को कहा जाता था. पीड़िता ने बताया कि चिंटू होटल के रिसेप्शन पर काम करता था. वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. बाद में उसने उसे राहुल नाम के युवक के साथ जम्मू के साईं पैलेस में भेज दिया, जहां करीब एक साल तक उसने उसके साथ दुराचार किया.