National news: शाजापुर जिले के किशोनी रेलवे स्टेशन के पास से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बुजर्ग महिला मरने के लिए रेल पटरी पर लेट गई थी. इस दौरान पटरी से मालगाड़ी गुजरने लगी और महिला सुरक्षित बच गई. जैसे ही लोगों ने महिला को पटरी पर देखा तो पता चला तो मालगाड़ी को रुकवाकर महिला को निकला. आधी से ज्यादा मालगाड़ी के डिब्बे निकल चुके थे.
बता दें करीब 65 वर्षीय महिला घर के विवाद से परेशान थी, इसलिए अपना जीवन समाप्त करने के लिए पटरी पर जाकर लेट गई. मगर फिर भी उसको कुछ नहीं हुआ. जबकि आधी से ज्यादा मालगाड़ी के डिब्बे महिला के ऊपर से निकल गए थे.
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला पटरी के बीच में लेटी है. तभी ट्रेन आती है उसके ऊपर से कुछ डिब्बे गुजर जाते हैं. कई डिब्बे गुजरने के बाद ट्रेन रूकती है और ट्रेन का स्टाफ नीचे आकर महिला को पटरी से हटाते हैं. उधर पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच जाते हैं.महिला पटरी से हटने को तैयार नहीं होती है, उसे जबरदस्ती पटरी से हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया. इस घटना के बाद काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही.