लुधियाना से चंडीगढ़ जा रहे ऑल्टो टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या, टैक्सी फरार ,जांच में जुटी पुलिस

Punjab News: एक टैक्सी ड्राइवर जो अपनी ऑल्टो टैक्सी में चंडीगढ़ से लुधियाना यात्रियों को ले जा रहा था, उसकी तड़के समराला बाईपास पर चंडीगढ़…

Punjab News: एक टैक्सी ड्राइवर जो अपनी ऑल्टो टैक्सी में चंडीगढ़ से लुधियाना यात्रियों को ले जा रहा था, उसकी तड़के समराला बाईपास पर चंडीगढ़ लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई.(punjab latest news) 

समराला पुलिस ने आज सुबह 5:30 बजे समराला में चंडीगढ़ लुधियाना बाईपास(ludhiana chandigarh bypass)  के गांव हरियोन के पास एक युवा ड्राइवर का शव बरामद किया। जिस पर कई गोलियां लगी थीं. समराला पुलिस के डीएसपी तरलोचन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की.  मृतक की पहचान चंडीगढ़ निवासी रवि कुमार के रूप में हुई, जो ऑल्टो टैक्सी ड्राइवर है. मृतक टैक्सी ड्राइवर को गोली मारने के बाद आरोपी ड्राइवर की ऑल्टो गाड़ी लूटकर ले गए. इसकी सूचना मृतक के परिवार वालों ने समराला पुलिस को दी और मौके पर मृतक के पिता ने बताया कि मृतक रवि कुमार तीन-चार महीने से टैक्सी चला रहा था.

वहीं, मृतक के  पिता ने बतया  कि रात को मेरे बेटे ने कहा  कि मुझे चंडीगढ़ से लुधियाना के लिए सवारी मिल गई है. इसलिए वह लुधियाना जा रहा हैं. इसके बाद सुबह फिर फोन आता है कि उसे गोली लग गई  है. उसके बाद हम घबरा गए. मृतक रवि की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. जब हम घटनास्थल पर नजर डालते हैं तो सब कुछ हो चुका होता है.

डीएसपी समराला  ने कहा कि हमें गोली लगा हुआ युवक का शव मिला है और मृतक के परिवार से पता चला है कि मृतक अपनी टैक्सी में चंडीगढ़ से लुधियाना जा रहा था. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *