Chandigarh Rain Update: चंडीगढ़ में सुबह से ही बारिश वाला मौसम बना हुआ है(Chandigarh weather update). आसमान में बादल छाए हुए हैं. राज्य में देर रात बारिश के बाद शहर की तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की ओर से पहले ही इसको लेकर चेतावनी जारी की गई थी, की आने वाली 23 और 24 तारीख को बारिश हो सकती है. (Chandigarh rain news)
शहर में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं वहीं इस दौरान तेज बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. बता दें कि अगर पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होता है. तो आने वाले दिनों में शहर में बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
वहीं शहर के तापमान की बात करें तो इस दौरान शहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास बना हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास है, जिसके चलते लोगों को उमसभरी गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है.