Sidhu Moosewala new song: सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘अटैच’ रिलीज, 1 मिनट में 1 लाख से ज्यादा व्यूज

Sidhu Moosewala new song: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala new song) अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोग उन्हें सिद्धू के कई हिट गानों…

Sidhu Moosewala new song: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala new song) अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोग उन्हें सिद्धू के कई हिट गानों की वजह से याद करते हैं. सिद्धू के इस दुनिया से चले जाने के बाद भी उनके कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का एक और गाना आज रिलीज हो गया है जो कि सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘अटैच’ आज रिलीज हो गया.

बता दें कि नए गाने (Sidhu Moose Wala song) की जानकारी सिद्धू मूसवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई थी. नए गाने का नाम ATTACH है जो 30 अगस्त को रिलीज हुआ है. मूसवाल के साथ इसमें स्टील बैंगलज (STEEL BANGLEZ) फ्रेडो (FREDO) भी नजर आएंगे. इस साल उनका तीसरा गाना रिलीज होने वाला है, जिसकी जानकारी सिद्धू मूसेवाला (सिद्धू मूस वाला सॉन्ग) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई है.

‘अटैच’ गाने का पोस्टर सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, READY? ATTACH 30 अगस्त को रिलीज हो रहा है.. बता दें कि सिंगर की मौत के बाद यह 9वां गाना है.

इस साल सिद्धू मूसेवाला का पहला गाना सनी मेल्टन के साथ आया था. इस गाने का नाम ‘410’ था. इसके बाद इसी साल जून के महीने में मूसेवाला का नया गाना ‘डिलेमा’ आया. इस गाने को ब्रिटिश रैपर स्टेफलॉन डॉन ने रिलीज किया था. निधन के बाद सिद्धू मूसेवाला के कई गाने रिलीज हो चुके हैं. उनके पिता बलकौर सिंह ने दावा किया था कि सिद्धू ने अपनी मौत से पहले इतने गाने गाए थे कि वह उन्हें 10 साल तक रिलीज कर सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *