Ghaziabad News: बेशर्मी की भी हद होती है! इतनी बेशर्मी कि आप कल्पना कर सकें कि कोई जूस में पेशाब मिला रहा है’. ऐसी ही एक घटना गाजियाबाद में घटी, जहां आमिर खान नाम का एक जूस विक्रेता ग्राहकों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था.
इसी बीच शुक्रवार शाम लोगों को जूस विक्रेता के कारनामे की जानकारी हो गई. इसके बाद लोगों ने आरोपी और उसके एक साथी को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. दुकानदार के पास से एक प्लास्टिक के डिब्बे में एक लीटर पेशाब बरामद हुआ. पुलिस ने दुकानदार आमिर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
घटना गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी चौकी की है. ‘खुशी जूस एंड शेक’ नाम की एक दुकान है जिसके मालिक आमिर खान नाम के एक मुस्लिम शख्स हैं. शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ, जब कुछ लोग उसकी दुकान पर जूस पीने आए. उन्होंने जूस का ऑर्डर दिया. ऑर्डर मिलने के बाद आमिर ने जूस तैयार किया और फिर चुपचाप उसमें पेशाब मिलाना शुरू कर दिया. लेकिन, एक ग्राहक ने उसे देख लिया.
इसके बाद गुस्साए लोगों ने आमिर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. हंगामा बढ़ने पर वहां लोग जमा हो गए। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को एक कंटेनर में मानव मूत्र मिला.
लोगों ने कहा कि आमिर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और माफी मांग ली है. एसीपी भास्कर वर्मा ने भी इस घटना की पुष्टि की है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.