Punjab-Haryana weather Update: पंजाब (Punjab weather news)के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिन राज्य में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन इसके बाद मानसून एक्टिव होने से कई जिलों में सामन्य से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए है.(Punjab-Haryana weather Update) सभी जिलों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया. साथ ही आज (मंगलवार) पूरे दिन मौसम साफ रहेगा. ऐसे में लोगों को दिनभर गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
हालांकि आज शाम से मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. कल पंजाब के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. पंजाब में आज से अगले पांच दिनों तक कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस बारिश से तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर महीने में इतनी गर्मी का मुख्य कारण बारिश की कमी है. चंडीगढ़ में 1 जून से अब तक 712.2 मिमी बारिश हुई है। जो सामान्य से 14.4 फीसदी कम है. जबकि पंजाब में 1 सितंबर से अब तक इसमें 43 फीसदी की कमी आई है.
वहीं, हरियाणा (Haryana weather news)में आज न्यूनतम तापमान 29.62 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34.99 सेल्सियस रहने की उम्मीद है.