Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5वीं क्लास की एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. नाबालिग छात्रा जब स्कूल से लौट रही थी तभी कार सवार युवकों ने उसे किडनैप कर लिया और होटल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर सरोजिनी नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, दो युवकों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पहले बच्ची से बैग छीना और फिर उसे कार में जबरदस्ती ले जाया गया. उसके बाद नाबालिग को कृष्णा नगर के एक होटल में ले जाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपियों ने छात्रा को दी वीडियो वायरल करने की धमकी
इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने मासूम छात्र के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए. उन्होंने बच्ची को धमकी देते हुए कहा कि अगर घटना का किसी से जिक्र किया तो वह लोग उसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे, जिसके बाद दोनों आरोपी मासूम बच्ची को उसके घर के पास सड़क पर फेंककर फरार हो गए.
हिरासत में आरोपी
जब बच्ची घर पहुंची तो उसने रोते हुए अपनी आपबीती पिता को सुनाई जिसके बाद पिता भी वाक्या सुनकर रोने लगे और तत्काल सरोजिनी नगर थाने पहुंचे जहां तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. वहीं इस मामले में डीसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को होटल का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसके चलते मामले मे आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.