Nigeria Tanker Blast: नाइजीरिया में एक पेट्रोल टैंकर के पलटने और विस्फोट होने से 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए. घटना तब हुई जब दर्जनों लोग ईंधन लेने के लिए वाहन की ओर दौड़े. (Nigeria Tanker Blast news)
पुलिस प्रवक्ता लावन एडम ने कहा कि जिगावा राज्य में आधी रात के बाद विश्वविद्यालय के पास एक राजमार्ग पर टैंकर चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खो देने के बाद विस्फोट हुआ. एडम ने कहा, “विस्फोट होने पर निवासी पलटे हुए टैंकर से तेल निकाल रहे थे.” धमाके के बाद टैंकर में भयानक आग लग गई और 94 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live