Jammu and Kashmir Ganderbal Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक स्थानीय डॉक्टर और सुरंग में काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल हैं. मृतकों में से पांच (एक पंजाबी) गैर-स्थानीय थे, जिनमें 2 अधिकारी वर्ग से और 3 श्रमिक वर्ग से थे.(Jammu and Kashmir Ganderbal Attack)
इस हमले में 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) रेफर किया गया है. यह हमला गांदरबल जिले के सोनमर्ग में हुआ. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है. आतंकी हमले में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, आतंकी हमला रात करीब 8.30 बजे हुआ. इस समय मेस में सभी कर्मचारी खाना खाने के लिए एकत्र हुए थे.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब मजदूर मेस में खाना खा रहे थे तभी तीन उग्रवादी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे पहले कि किसी को कुछ पता चलता, आतंकी घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकले. आतंकियों की फायरिंग में दो गाड़ियां भी जलकर राख हो गईं. सूत्रों का कहना है कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने किया था.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live