Virat-Anushka Viral Video: विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेता अनुष्का शर्मा के साथ 20 अक्टूबर को मुंबई के नेस्को में अमेरिकी गायक कृष्णा दास द्वारा आयोजित कीर्तन में शामिल हुए. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई में एक साथ नजर आए, लेकिन इस बार करवा चौथ का व्रत रखने की बजाय उन्होंने एक खास पूजा में हिस्सा लिया.(Virat Anushka viral video)
कार्यक्रम के आयोजकों ने करवा चौथ की रात लाइव कार्यक्रम का आनंद लेते हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तस्वीरें साझा कीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में से एक में अनुष्का को भीड़ में खड़े होकर ताली बजाते हुए देखा जा सकता है. वहीं विराट भी कीर्तन में आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
आयोजकों ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- “आशीर्वाद लेने और शांत वातावरण से जुड़ने के लिए विराट और अनुष्का आज मुंबई में कृष्णा दास लाइव में हमारे साथ शामिल हुए.उनकी उपस्थिति ने सामूहिक भक्ति को और बढ़ा दिया, जिससे यह सभा और भी खास हो गई।” दोनों का इस कीर्तन का आनंद लेते हुए एक वीडियो भी सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है.
Virat Kohli & Anushka Sharma enjoying the Krishna Das Kirtan in Mumbai ♥️
– VIDEO OF THE DAY…!!!! pic.twitter.com/mPiQ0oUUSS
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2024
पहले भी ले चुके हैं कृष्णा दास के कीर्तन में हिस्सा
यह पहली बार नहीं है जब विराट और अनुष्का ने कृष्णा दास के कीर्तन में हिस्सा लिया हो. इससे पहले भी कई बार जोड़ी लंदन में कृष्णा दास के कीर्तन में नजर आई थी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live