Farmers News: धान खरीद को लेकर बठिंडा के राय के कलां गांव में पुलिस और किसानों के बीच तीखी झड़प की खबर सामने आई है. पुलिस और किसानों ने एक दूसरे पर लाठियां और रस्सियां फेंकी. कई किसान और पुलिसकर्मी घायल हुए. किसान दहशत में आ गए और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. गांव रायके कलां की अनाज मंडी में किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.(Farmers protest news)
दरअसल, धान की कटाई का सीजन जारी है. पंजाब की मंडियों में धान की खरीद न होने से पंजाब के किसान परेशान हैं. पंजाब सरकार खुद किसानों की फसलें मंडियों से उठाने का दावा कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, किसानों की फसलें अभी भी मंडियों में पड़ी हुई हैं. धान की खरीद और उठान को लेकर किसानों और पंजाब सरकार के बीच पिछले कई दिनों से चल रही तनातनी आज तीखी झड़प में बदल गई.
गांव रायके कलां में किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बंधक बनाकर धान की खरीद और उठान की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सिविल और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया, जब प्रशासनिक अधिकारियों ने बंधक बनाए गए अधिकारियों को छुड़ाने की कोशिश की, इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई. इस झड़प में किसानों द्वारा पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.
वहीं पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया है. इस घटना के दौरान जहां पुलिसकर्मी और किसान घायल हो गए हैं. वहीं, गांव रायके कलां की दाना मंडी में बड़ी संख्या में किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live