Virat Kohli : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मीडिया में छाए विराट कोहली, हिंदी-पंजाबी में भी टेस्ट सीरीज की कवरेज, तस्वीरें वायरल

Virat Kohli News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 22 नवंबर से शुरू हो रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में…

Virat Kohli News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 22 नवंबर से शुरू हो रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में करीब 10 दिन बाकी हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली (Virat Kohli)  का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है, ऑस्ट्रेलिया के कई अखबारों ने पहले पन्ने पर विराट कोहली की तस्वीर लगाई है.

इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल कई अखबारों के फ्रंट पेज पर छाए हुए हैं. साथ ही इन तस्वीरों की खास बात यह है कि पहला पेज अंग्रेजी के अलावा हिंदी और पंजाबी भाषा में लिखा गया है.

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

न्यूज कॉर्पोरेशन ऑस्ट्रेलिया (News cooperation australia) ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का जश्न मनाने के लिए 8 पेज का एक विशेष संस्करण लाने का फैसला किया है. यह संस्करण 12 नवंबर को अंग्रेजी के अलावा हिंदी और पंजाबी में भी जारी किया गया था. 8 पन्नों के संस्करण में उभरते सितारों के अलावा भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम भी शामिल थे. इसके जरिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का लक्ष्य वहां मौजूद भारतीय प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करना है.

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने पहले पन्ने पर विराट कोहली की तस्वीर छापी और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को युगों की लड़ाई बताया. अखबार की इस कवरेज से साफ पता चलता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत का रोमांच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से कम नहीं है.

बता दें, टीम इंडिया इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है. इस बार ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भारत के लगातार चले आ रहे दबदबे को खत्म करने की होगी. ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के बाद से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *