Bank Jobs 2024 : नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं युवाओं के लिए शानदार मौका आ गया है. हाल ही में IDBI Bank ने 1,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. IDBI बैंक ने एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशन्स) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन एक्सेप्स करना शुरू किया है. (Bank Jobs 2024) इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
IDBI Bank की इस वैकेंसी के लिए आप 16 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. एग्जीक्यूटिव के लिए भर्ती परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित की जा सकती है. एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदकों को कंप्यूटर और आईटी की जानकारी भी होना चाहिए, तभी आवेदन एक्सेप्ट किए जाएंगे.
आवेदन के लिए इतनी होनी चाहिए उम्र एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम 25 साल तक ही निर्धारित की गई है यानी आवेदक का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद नहीं होना चाहिए.
वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इतनी मिलेगी आपको हर महीने सैलरी आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को सैलरी पहले साल 29000 रुपये महीने और दूसरे साल से 31000 रुपये महीने मिलेगी.
ऐसे करें अप्लाई (Bank Job apply process 2024)
– सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर करियर सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
– फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
– इसके बाद आवश्यक जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
– इसके बाद अब निर्धारित शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें. अंत में, फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.
– एप्लीकेशन फीस की बात करें तो SC/ST/PwBD कैटगरी के लिए 250 रुपये है और अन्य कैटेगरी- 1050 रुपये है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live