Mankirt Aulakh News: गायक मनकीरत औलख की कार का चालान, कार पर लगी थी काली फिल्म और हूटर

Mankirt Aulakh car was challan: पंजाब के मशहूर सिंगर मनकीरत औलख(Mankirt Aulakh)  की कार का चालान कट गया है. दरअसल, गुरुपर्व के मौके पर सिंगर…

Mankirt Aulakh car was challan: पंजाब के मशहूर सिंगर मनकीरत औलख(Mankirt Aulakh)  की कार का चालान कट गया है. दरअसल, गुरुपर्व के मौके पर सिंगर मोहाली के सिंह शहीद गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने गए थे. इसी बीच पुलिस ने देखा तो गाड़ी की खिड़कियों पर काली फिल्म और हूटर लगा हुआ था. जिसके आधार पर मोहाली पुलिस ने कार्रवाई की और गाड़ी का चलान काट दिया गया.(Mankirt Aulakh car was challaned)

मनकीरत औलख ने अपनी गाड़ी सोहाना सिंह शहीद गुरुघर के सामने खड़ी की थी, जैसे ही वह गुरु घर में माथा टेकने गए, उसके बाद पंजाब पुलिस के जवान गाड़ी के पास आए और गाड़ी की जांच की तो मनकीरत औलख की गाड़ी पर काले रंग का हूटर लगा हुआ था फिल्म से जुड़ा था, जिसके बाद पुलिस ने मनकीरत औलख की गाड़ी जब्त कर ली.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *