अफगानी विद्यार्थियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें
चंडीगढ़ ( राजेश चौहान ) : अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं। तालिबान के लोग दहशत में हैं और हिंदुस्तान में पढ़ रहे अफगानिस्तान के विद्यार्थियों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में पढ़ने वाले अफगानिस्तान के अब्दुल मुनीरकाकर व परवाना के अलावा कई अन्य स्टूडेंट्स ने लिविंग इंडिया न्यूज़ के साथ अफगानिस्तान के ताजा हालात पर चर्चा की और वहां की दुश्वारियां बयां की
उधर काबुल एयरपोर्ट पर भी भारी भीड़ जमा हो गई है जिसके कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई है। लोग बिना सामान लिए ही देश छोड़कर भाग रहे हैं। भीड़ को काबू करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को बीच-बीच में हवाई फायरिंग करनी पड़ रही है।