पंचकूला, 18 अगस्त। रोहतक की सुनारिया जेल (sunariya jail) में बंद डेरा सच्चा सौदा (dera sacha sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम (
Gurmeet Ram Rahim) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में चल रहे हत्या के एक अन्य मामले में उस पर शिकंजा कस गया है। रंजीत सिंह हत्याकांड (Ranjit Singh Murder Case) पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। पिछली सुनवाई में फाइनल बहस पूरी होने के बाद आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले में अगली तारीख 26 अगस्त तय कर दी। कोर्ट अब 26 अगस्त को अगली सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुना सकती है। इस मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम मुख्य आरोपी है।
बता दें कि इस मामले में गुरमीत राम रहीम के साथ-साथ कृष्ण लाल (Krishan Lal), जसवीर (Jasvir), सबदिल (Sabdil) और अवतार (Avtar) भी आरोपी हैं। बुधवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी गुरमीत राम रहीम और कृष्णलाल वीडियो कान्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए पेश हुए, जबकि अवतार, जसवीर और सबदिल व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर हुए।
गौरतलब है कि 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रंजीत सिंह की हत्या हुई थी। डेरा प्रबंधन को शक था कि रंजीत ने ही साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से लिखवाई थी। मामले में पुलिस ने गुरमीत राम रहीम और डेरा को क्लीनचिट दे दी थी। पुलिस जांच से असंतुष्ट रंजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दायर कर मामले सीबीआई जांच की मांग की थी।
आरोप है कि रंजीत सिंह हत्या मामले में डेरा सच्चा सौदा के पांच सदस्य अवतार, इंदर सैनी, कृष्ण लाल, जसबीर सिंह और सबदिल सिंह ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के कहने पर रंजीत सिंह की हत्या की साजिश रची थी।
गौरतलब है कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले (Ramchandra Chatrapati Murder Case) में छत्रपति के पुत्र अंशुल छत्रपति (Anshul Chatrapati) की याचिका का संज्ञान लेते हुए 10 नवंबर, 2003 को हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस और रंजीत सिंह मर्डर केस को एक मामला बनाकर जांच शुरू की थी। बाद में गुरमीत राम रहीम मामले में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) से स्टे ले लिया, जोकि नवंबर 2004 में हट गया।
गुरमीत राम रहीम अभी साध्वी दुष्कर्म मामले और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है।