ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साएं लोगो ने किया हाइवे जाम

पलवल, 19 अगस्त । शहर के केएमपी इंटरचेंज (KMP Interchange) पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।…

पलवल, 19 अगस्त । शहर के केएमपी इंटरचेंज (KMP Interchange) पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे से गुस्साएं लोगों ने नेशनल हाइवे (National Highway) पर जाम लगा दिया, जिस कारण वहां वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की। करीब दो घंटे बाद डीएसपी (DSP) के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला।

बहरोला गांव (Behrola Village) निवासी आकाश ने बताया कि उसका चचेरा भाई कर्मवीर दूध सप्लाई (milk supply) का काम करता था। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वह बाइक पर दूध लेकर सप्लाई के लिए पलवल जा रहा था। रास्ते में केएमपी इंटरचेंज मोड़ पर आगरा (Agra) की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कर्मवीर की मौत की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में गांव वासियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान लोगों ने हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक का पीछा कर उसे पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। लोगों ने प्रशासन से इंटरचेंज के इस कट का समाधान करने की मांग की है, क्योंकि यहां पहले भी कईं हादसे हो चुके हैं।

जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी यशपाल खटाना (DSP Yashpal Khatana) की ओर से मृतक के परिजनों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए जाने के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम (post mortem) करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *