मंदिर में त्रिशूल मारकर महंत की हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश !

पलवल, 19 अगस्त । होडल के बंचारी गांव के मंदिर पर रहने वाले महंत की किसी व्यक्ति ने त्रिशूल (trident) मारकर हत्या (MURDER) करने के…

पलवल, 19 अगस्त । होडल के बंचारी गांव के मंदिर पर रहने वाले महंत की किसी व्यक्ति ने त्रिशूल (trident) मारकर हत्या (MURDER) करने के बाद शव को जलाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। हालांकि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन फिर भी शक की सूंई साथी महंत (Mahant) की ओर इशारा कर रही है।

गांव निवासी नरवीर ने बताया कि चरण गिरी महाराज (Charan Giri Maharaj) उसके गांव के मंदिर पर पिछले करीब 20 वर्षों से रह रहे थे। उनका आरोप है कि बीती रात को महंत के पास मोनी महाराज आए हुए थे। उन्हें उसी पर शक है कि हत्या उसी ने की है। हत्या के बाद से महाराज गायब हैं।

जांच अधिकारी संदीप कुमार (Sandeep Kumar) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव बंचारी स्थित मंदिर पर रहने वाले महंत की किसी ने हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। शव की पहचान चरणगिरी महाराज के तौर पर की गई। शव कंबल से ढक़ा हुआ था और जब कंबल हटाकर देखा तो पूरा शरीर जला हुआ था। छाती पर तेजधार हथियार के निशान थे। पुलिस ने जांच की तो पाया गया कि मृतक पर त्रिशूल से हमला किया गया है और बाद में उसे थिनर केमिकल से जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भिजवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *