ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 के वेन्यू पर बवाल,मोहाली स्टेडियम में नहीं हुआ एक भी वर्ल्ड कप मैच

ICC ODI World Cup 2023 venues Political Controversy: ICC ने 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 46 दिन तक चलने वाले…

ICC ODI World Cup 2023 venues Political Controversy: ICC ने 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 46 दिन तक चलने वाले वर्ल्ड कप मैच में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी. 

वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच सहित मैच 12 वेन्यू होंगे. हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे.  बता दें कि इन 12 वेन्यू को मैच मिलने से  नया बखेड़ा भी शुरू हो गया है. 

पंजाब क्रिकेट एसोस‍िएशन ने जताई नाराज़गी बोले ‘खेल में भी राजनीति’
मोहाली को मेजबानी ना मिलने पर पंजाब क्रिकेट एसोस‍िएशन (PCA) भड़क उठा है. वहीँ पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर (गुरमीत सिंह मीत हेयर) ने कहा कि यह सब केंद्र सरकार का काम है. केंद्र सरकार अब खेल में भी राजनीति करने लगी है. उन्होंने कहा कि पंजाब का मोहाली क्रिकेट स्टेडियम देश के शीर्ष 5 स्टेडियमों में से एक है, लेकिन 5 मैच धर्मशाला (कांगड़ा, हिमाचल) और 2 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (गुजरात) में खेले जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि मोहाली में पीसीए स्टेडियम के निर्माण के बाद यह पहली बार है कि यहां विश्व कप का कोई मैच नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मोहाली हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों की पहली पसंद रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ भेदभाव किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  

मोहाली समेत ये स्टेडियम हुए लिस्ट से आउट 
2011 में दो वेन्यू नागपुर और मोहाली को मैच मिले थे. इस बार नागपुर को भी मेजबानी करने का मौका नहीं मिला है. मोहाली, नागपुर के अलावा इंदौर, राजकोट रांची जैसे कई हाईप्रोफाइल क्रिकेट सेंटर को मैच नहीं मिले हैं. एमएस धोनी की भारतीय क्रिकेट में जिस तरह की पॉपुलैरिटी है, ऐसे में उनके गृहनगर रांची को मैच ना मिलने से कई स्थानीय क्रिकेट फैन्स निराश हुए हैं.

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *