Amarnath Yatra 2023 : अमरनाथ यात्रा 2023 की शुरुआत हो गई है .शुक्रवार सुबह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू बेस कैंप से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. इस दौरान देश के अलग-अलग कोनों से आए हजारों श्रद्धालु दिल में आस्था लिए बाबा के दर्शनों के लिए काफी उत्साहित दिखे. एलजी ने बाबा अमरनाथ से सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की. उन्होंने कहा, सभी भक्तों को सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण यात्रा की शुभकामनाएं.
सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ का कवर दिया गया
अमरनाथ यात्रा 2023 के मद्देनज़र आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा के काफ़ी इंतजाम किए गए हैं. ये जत्था सबसे पहले बालटाल और पहलगाम के बेस कैंप पहुंचेगा, वहां से यात्रा औपचारिक रूप से शनिवार को शुरू होगी. बालटाल और पहलगाम रूट से बाबा बर्फानी के लिए आगे बढ़ेगा. भगवती नगर बेस कैंप में और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. तीर्थयात्रियों को ले जाने वाला काफिले को भी सुरक्षा कवर दिया गया. बाबा के दर्शन करने आए श्रदालुओं ने भारतीय सेना और भारत माता के जयकारे लगाते हुए भारतीय सेना एवम विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों का इस इंतजाम और सुरक्षा के किए धन्यवाद भी अदा किया.
इस दौरान श्री अमरनाथ यात्रा 2023 पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जम्मू शहर के 33 स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था की गई है. प्रशासन द्वारा विश्राम गृह में रुकने की व्यवस्था की गई है और इसके साथ ही एक नोडल अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है. इन स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है.