Delhi Firing News : शाहदरा में 7-8 राउंड फायरिंग, टहलने निकले शख्स पर चली गोलियां, मौत

Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा में शनिवार सुबह एक दुखद घटना हुई, जब बाइक सवार हमलावरों ने एक कारोबारी, सुनील जैन…

Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा में शनिवार सुबह एक दुखद घटना हुई, जब बाइक सवार हमलावरों ने एक कारोबारी, सुनील जैन को गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब जैन सुबह की सैर के बाद अपने स्कूटर से घर लौट रहे थे.(Delhi Firing News)

शाहदरा में सुबह की सैर पर निकले एक शख्स की ताबड़तोड़ फायरिंग में मौत हो गई. शाहदरा के विश्वास नगर में 7-8 राउंड फायरिंग की गई. जिस शख्स पर दोनों बदमाशों ने फायरिंग की उसका नाम सुनील जैन बताया जा रहा है. जिसके बाद आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई.

पुलिस स्टेशन फर्श बाजार में गोलीबारी की घटना के संबंध में पी.सी.आर. जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां फायरिंग में सुनील जैन घायल हो गए. वह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद घर लौट रहे थे. उन्हें बताया गया कि एम/सी में दो लोगों ने उन्हें गोली मार दी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है. आगे की जांच चल रही है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *