Bangladesh Vs West Indies T20 Series: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. वेस्ट इंडीज (West Indies) से वनडे सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज (T-20 series) में धमाकेदार शुरुआत की. बल्लेबाजों और गेंदबाजों के हरफनमौला प्रदर्शन से बांग्लादेश ने रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में सात रन से रोमांचक जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली. (Bangladesh Vs West Indies T20 Series)
बांग्लादेश के छह विकेट पर 147 रन के स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 12वें ओवर में सात विकेट पर 61 रन बनाकर संकट में थी. हालांकि कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, लेकिन मेजबान टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर ही सिमट गई.
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज हसन महमूद (18 रन पर दो विकेट) ने आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पावेल को आउट किया और फिर दो गेंद बाद अल्जारी जोसेफ (09) को बोल्ड करके मैच समाप्त कर दिया। मेहमान टीम के लिए मेहदी हसन ने 13 रन देकर चार विकेट लिए.
इससे पहले बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार 32 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे. निचले क्रम में जाकिर अली (27 गेंदों पर 27), शमीम हुसैन (13 गेंदों पर 27) और मेहेदी हसन (24 गेंदों पर नाबाद 26) के उपयोगी योगदान से बांग्लादेश छह विकेट पर 147 रन तक पहुंच गया। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन (13 रन पर दो विकेट) और ओबेद मैकॉय (30 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट लिए.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live