Ravichandran Ashwin Retirement : भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, गाबा टेस्ट के बाद की घोषणा

Ravichandran Ashwin Retirement : टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है. अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द गाबा…

Ravichandran Ashwin Retirement : टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है. अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द गाबा में खेले गए टेस्ट मैच के बाद यह घोषणा की. वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे. (Ravichandran Ashwin Retirement)

अश्विन (Ravichandran Ashwin Retirement ) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे और वहां उन्होनें ये घोषणा की. अपने संन्यास से पहले अश्विन को विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे देखा गया था. इस बीच कोहली ने भी उन्हें गले लगाया. अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा थे.

अश्विन ने संन्यास को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”बतौर भारतीय क्रिकेटर इंटरनेशनल लेवल पर यह मेरा आखिरी दिन है.” अश्विन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक नजर आए. उनके साथ कप्तान रोहित भी बैठे थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *