Radhika Apte baby bump pictures: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) हाल ही में मां बनी हैं. मां बनने के एक हफ्ता के बाद ही उन्होंने अब अपने बेबी बम्प वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. बॉलीवुड में अपने काम से अलग ही पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद मां बनी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. जिसे लोगो ने काफी सराहा था.(Radhika Apte baby bump pictures)
वहीं अब एक्ट्रेस के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वारें शेयर की है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है. राधिका आप्टे ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और अपने सफर के बारे में कुछ बड़े खुलासे किए हैं. मैटरनिटी फोटोशूट में राधिका आप्टे बेहद बोल्ड लग रही हैं. इस फोटोशूट में उनके 3 लुक देखने को मिले.
View this post on Instagram
मां बनने से एक हफ्ते पहले कराया था फोटोशूट
तस्वीरें शेयर कर राधिका आप्टे ने लोगों को दमदार संदेश देने की कोशिश की है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने ये फोटोशूट बच्चे को जन्म देने से एक हफ्ते पहले कराया था. सच तो यह है कि उस वक्त मुझे अपने रूप को स्वीकारने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था.’ मैंने कभी अपना वज़न इतना बढ़ता नहीं देखा था. मेरा शरीर सूज गया था, मेरी श्रोणि में असहनीय दर्द हो रहा था, और नींद की कमी के कारण हर चीज़ पर मेरा नजरिया ख़राब हो गया था. मुझे मां बने अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए थे कि मेरा शरीर फिर से अलग दिखने लगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live