Rail Roko Andolan: पंजाब के शंभू और खानुरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज 3 घंटे के लिए ट्रेनें रोकी जा रही हैं. इसको लेकर फाजिल्का में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया है और रेलवे ट्रैक पर धरना दिया जा रहा है. इससे कई रेल रूट प्रभावित हुए हैं. हालांकि सुरक्षा कारणों से मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.(Rail Roko Andolan)
जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के जिला सचिव लखविंदर सिंह और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने बताया कि आमरण अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह धरना दिया गया है. खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की ओर से की जा रही है इसी के चलते आज 3 घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
उनका कहना है कि फाजिल्का जिले के सभी गांवों से किसान पहुंच रहे हैं. जो इस धरने में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 23 दिनों से किसान नेता जगतीत सिंह दल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है.
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो निकट भविष्य में रेलवे ट्रैक को स्थाई रूप से जाम कर दिया जाएगा.
उधर, रेलवे स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार ने बताया कि फाजिल्का से फिरोजपुर, कोटकपुरा से फाजिल्का और गंगानगर से राजस्थान के फाजिल्का आने वाली ट्रेनों का रूट प्रभावित हुआ है. इतना ही नहीं, इसके बाद शाम की ट्रेनें भी देरी से पहुंचेंगी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live