9/11attack in Russia: रूस के कज़ान शहर में कम से कम 6 इमारतों पर ड्रोन से हमला किया गया है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, ड्रोन कई अन्य इमारतों को निशाना बनाने वाला था, लेकिन रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने इसे विफल कर दिया.(9/11attack in Russia)
सामने आईं तस्वीरों के मुताबिक, ड्रोन इमारतों से टकराया और फिर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. इस हमले को 9/11 हमला बताया जा रहा है. हालाँकि, अमेरिका में 9/11 का हमला बहुत बड़ा था और विमान इमारतों से टकरा गए थे. इस हमले में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, रूस में हुए हमलों में अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.(Russia Ukraine War)
⚡️ Drones attack Kazan high-rise building, residents evacuated pic.twitter.com/p6ZBHoRjqj
— RT (@RT_com) December 21, 2024
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live