Earthquake News: 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटकों से हिली धरती, घरों से बाहर भागे लोग, 2.6 रही तीव्रता

Haryana Earthquake News: हरियाणा में 24 घंटे के अंदर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दूसरे दिन भी भूकंप का केंद्र…

Haryana Earthquake News: हरियाणा में 24 घंटे के अंदर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दूसरे दिन भी भूकंप का केंद्र सोनीपत ही रहा. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 थी. (Haryana Earthquake News) 

इससे पहले बुधवार दोपहर 12 बजकर 28 मिनट 31 सेकेंड पर भूकंप आया था. इसका केंद्र सोनीपत के खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5 किमी की गहराई पर था. इसके चलते रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. इस भूकंप की तीव्रता 3.5 थी.

सूत्रों के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि 7-8 जनवरी को बड़ा भूकंप आ सकता है. इसके चलते फिलहाल भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सोनीपत में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटकों से जिला संवेदनशील होता जा रहा है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *