Barnala road accident news: भीषण ठंड के बीच कोहरे कहर बरपा रहा है. शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण बरनाला में भयानक हादसा हुआ. इस सड़क दुर्घटना में कई वाहन आपस में टकरा गए. दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए और एक लड़की की मौत हो गई.(Barnala road accident news)
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईंटों से लदा एक ट्राला लिंक रोड पर जा रहा था, तभी कोहरे के कारण उसकी टक्कर बस से हो गई. इसी बीच बस के पीछे आ रहे ट्रेलर और कारों में भी टक्कर हो गई.
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. बस में सवार छह यात्री घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही एक लड़की ट्रॉले की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि लड़की का शव सिविल अस्पताल में रखवाया गया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live